NC Times

NC Times

वाई के ज्ञानदीप स्कूल और ज्युनिअर कॉलेज की हिंदी परीक्षा मे सफलता


नवचैतन्य टाईम्स  वाई(प्रा.सरस्वती वाशिवले) 
   सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल द्वारा आयोजित ,तहसिल स्तर छात्र प्रतियोगिता परीक्षा फल २०२३
मे ज्ञानदीप स्कूल के छात्रो ने सफलता पाई है! 
 सावकार ऋतुजा प्रकाश ने तृतीय क्रमांक (५ वी ग्रामीण अनुलेखन प्रतियोगिता ) ,घोडेकर शुभदा विजय ने प्रथम क्रमांक (६ ठीं ग्रामीण सुलेखन प्रतियोगिता )
, पिसाळ स्वरा राहुल ने तृतीय क्रमांक (७ वीं - ग्रामीण निंबधलेखन प्रतियोगिता ), 
वाशिवले रोशन ज्ञानदेव ने प्रथम क्रमांक (८ वीं - ग्रामीण वक्तृत्व प्रतियोगिता ), खरात ‌ऋतुजा संतोष ने प्रथम क्रमांक
 (९वीं - ग्रामीण सुलेखन-शुद्धलेखन प्रतियोगिता ) ,वाघ अंकिता राजेंद्र ने तृतीय क्रमांक(१० वीं - ग्रामीण निंबधलेखन प्रतियोगिता ) प्राप्त किया है!  
सभी छात्रोंको सौ.स्मिता गायकवाड ,सौ.सरस्वती वाशिवले औंर सौ.कार्तिकी कासुर्डे यह अध्यापिका ओने मार्गदर्शन किया है! 
इस प्राप्त सफलता हेतु के अवसर पर पाठशाला के सभी मान्यवर
अध्यक्ष  - श्री .एकनाथ जगतापजी, उपाध्यक्ष  - श्री चंद्रकांत ढमाळजी , सचिव  - श्री .राहुल जगदाळेजी, खजिनदार श्री .किरण तपकीरे जी, विश्वस्त -श्री .विश्वनाथ पवार जी, श्री जिजाबा पवार जी, प्रो.श्री. दत्तात्रय वाघचवरे जी, श्री. दिलीप चव्हाण जी,श्री .विजय कासुर्डे जी, श्री .बाळकृष्ण पवार जी, श्री .रविंद्र केंजळे जी, श्री .चंद्रकांत शिंदे जी, श्री .दत्ता मर्ढेकर जी,
और पाठशाला की  प्रधानचार्याजी, शुभांगी पवार, सभी अध्यापक-अध्यापिकाएँ  ,सभी अध्यापकेत्तर कर्मचारी इन्होंने छात्र-छात्राएँ इनका और मार्गदर्शक अध्यापिका ओंका अभिनंदन किया।