NC Times

NC Times

वाई के ज्ञानदीप स्कूल और ज्युनिअर कॉलेज की हिंदी परीक्षा में सफलता


नवचैतन्य टाईम्स वाई (प्रा.सरस्वती वाशिवले)सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल द्वारा आयोजित ,जिला स्तर छात्र प्रतियोगिता परीक्षा फल २०२३ में  ज्ञानदीप स्कूल के छात्रों ने सफलता पाई है! जिसमे कु.घोडेकर शुभदा विजय  कक्षा ६ ठीं ने ग्रामीण सुलेखन प्रतियोगिता मे द्वितीय और वाशिवले रोशन ज्ञानदेव कक्षा ८ वीं ने ग्रामीण वक्तृत्व प्रतियोगिता मे द्वितीय क्रमांक प्राप्त किया है!
 
यह सफलता पाने  के उपलक्ष्य में दोनो छात्रों को प्रशस्ति पत्र और नकद राशि देकर सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल के द्वारा पुरस्कृत किया गया!पाठशाला के इन छात्रों को सौ.स्मिता गायकवाड ,सौ.सरस्वती वाशिवले औंर सौ.कार्तिकी कासुर्डे इन अध्यापिकाओं ने मार्गदर्शन किया है! 
इस समारोह के अध्यक्ष मान्यवर आदरणीय, सन्माननीय,मा.डाॅ.भानुदास आगेडकर जी -हिंदी विभागध्यक्ष,किसन वीर महाविद्यालय, वाई.थे।इस समारोह में प्रमुखतिथी यों में उपस्थित मान्यवर सन्माननीय,मा.प्रभावती कोळेकरजी (माध्यमिक  शिक्षणाधिकारी, जिला परिषद सातारा),मा.महेश झांजुर्णे जी , (सहायक वनसंरक्षक अधिकारी वन विभाग ,सातारा)मा. प्रा.डाॅ. वैशाली शिंदे,(लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, सातारा) आदी थे!
समारोह में गुणी -उपक्रमशील हिंदी अध्यापक ,राष्ट्रभाषा  प्रचार - प्रसार अध्यापक, राज्यस्तर निंबध अध्यापक प्रतियोगिता, जिला स्तर कथाकथन और निंबध अध्यापक प्रतियोगिता तथा जिला स्तर के आयोजित ,सात प्रकार की छात्र प्रतियोगिता ओं के लगभग १५० पुरस्कार वितरित किए गए।
इस वक्त हिंदी अध्यापक मंडल के सभी  सन्माननीय मान्यवर उपस्थित थे।यह शानदार समारोह  राष्ट्रभाषा भवन(मुख्य सभागर)संभाजीनगर सातारा में संपन्न हुआ। 
   इस प्राप्त सफलता हेतु के अवसर पर पाठशाला के सभी मान्यवर
अध्यक्ष  - श्री .एकनाथ जगतापजी, उपाध्यक्ष  - श्री चंद्रकांत ढमाळजी , सचिव  - श्री .राहुल जगदाळेजी, खजिनदार   श्री .किरण तपकीरे जी, विश्वस्त श्री .विश्वनाथ पवार जी,श्री  जिजाबा पवार जी,प्रो.श्री. दत्तात्रय वाघचवरे जी, श्री. दिलीप चव्हाण जी,श्री .विजय कासुर्डे जी, श्री .बाळकृष्ण पवार जी, श्री .रविंद्र केंजळे जी, श्री .चंद्रकांत शिंदे जी, श्री .दत्ता मर्ढेकर जी,और  पाठशाला की  प्रधानचार्याजी, शुभांगी पवार, सभी अध्यापक-अध्यापिकाएँ सभी अध्यापकेत्तर कर्मचारी इन्होंने  छात्र-छात्राएँ इनका और मार्गदर्शक अध्यापिका ओंका अभिनंदन किया।
शुभांगी पवार 
प्राचार्या, 
ज्ञानदीप स्कूल और ज्यु.काॅलेज, पसरणी - वाई.